Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Maruti Suzuki ने लॉन्‍च किया Alto का CNG मॉडल, कीमत मात्र 4.3 लाख रूपये

Posted at: Jan 28 2020 1:36AM
thumb

Maruti Suzuki ऑटोमेकर कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से Maruti Suzuki Alto का CNG वेरियंट को लॉन्‍च कर दिया है। Maruti कंपनी ने BS6 Alto S-CNG की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 4.33 लाख रुपए से लॉन्‍च की है। Maruti Suzuki Alto का CNG मॉडल सबसे पहला CNG मॉडल है। Maruti Suzuki Alto BS6 S-CNG में डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम मिलता है। ये कार LXi और LXi (O) वेरिएंट्स में उप्लब्ध है और एक किलोग्राम सीएनजी में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस वेरिएंट की कीमत Alto के नए सीएनजी वेरिएंट का प्राइस 4.33 लाख रुपए से 4.36 लाख रुपए के बीच है। इसमें LXi वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.33 लाख और LXi (O) वेरिएंट की शोरूम कीमत 4.36 लाख रुपए है।
 
मारुति देश में पहले ही 100,000 से अधिक बीएस 6 कंप्लेंट Alto बेच चुकी है। Maruti Suzuki ने हाल ही में स्मार्ट प्ले स्टूडियो फ़ीचर के साथ नई Alto VXi + को पेश किया था। मारुति सुजुकी का कहना है कि अप्रैल से पहले वह 500,000 बीएस 6 कंप्लायंट वाहनों की बिक्री करेगी। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2019 में अपनी पहली बीएस 6 कंप्लेंट पेट्रोल कार पेश की थी। Alto में बीएस-6 कम्पलाइंट वाला 0.8-litre, F8D पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 48hp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका S-CNG वर्जन 41hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वर्जन में आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है। कार के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो यहां आपको ABS-EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. को-ड्राइवर एयरबैग का ऑप्शन सिर्फ BS6 S-CNG Lxi (O) वेरिएंट मिलता है।