Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

TVS ने लॉन्च कि अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर दौड़ेती है 75KM

Posted at: Jan 28 2020 2:03AM
thumb

दोपहिया वाहन बनाने वाली TVS Motor कंपनी ने अपनी iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स शोरुम बैंग्लुरू) तय की गई है। ये स्कूटर भारतीय बाजार में सीधे तौर पर बाजार में Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। वहीं इस रेस में शामिल होते हुए 28 जनवरी को देश की एक और कंपनी Ather Energy भारत में Ather 450X इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

TVS ने स्कूटर लॉन्च करते हुए कहा कि हमारी कंपनी इसे लॉन्च करके इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सूची में शामिल हो गई है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपये रखी है। इस स्कूटर को पूरी तरह भारत में बनाया गया है। TVS iQube स्कूटर को शनिवार (25जनवरी) बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो इसमें पावर स्पेशिफिकेशन के मामले में 4.4kw की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm का ब्रेक है। बात अगर इसकी स्पीड की जाए तो इसे 78 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। साथ ही TVS iQube स्कूटर को एक बार चार्ज करके 75 किलो मीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस स्कूटर की यह खास बात है कि ये स्कूटर 4.2 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस स्कूटर का वजन 118 किलो है। कंपनी ने ग्राहक के लिए इस स्कूटर में होम चार्जिंग और पब्लिक चार्जिंग की सुविधा भी दी है।