Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

ETO मोटर्स का चार मेट्रो स्टेशनों पर 100 ई-रिक्­शा का बेड़ा

Posted at: Feb 18 2020 1:08AM
thumb

नई दिल्ली। ईलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदाता कंपनी ईटीओ मोटर्स ने राजधानी में चार मेट्रो स्टेशनों पर 100 ई रिक्शा का बेड़ा लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुये कहा कि वह दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों से ई-रिक्शा सेवा शुरु करने जा रही है, जो यात्रियों को अपने गन्तव्य के अंतिम बिन्दु तक परिवहन सेवा उपलब्ध करायेगी।
 
ईटीओ मोटर्स के नेतृत्व में इस संघ को अपने सहभागी गोयंका इलैक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इन सेवाओं का संचालन शुरु करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से साझेदारी की है। उसने कहा कि 20 मार्च से उसकी सेवायें शुरू हो जायेगी। यह सेवा यमुना बैंक, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।