Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री दिसंबर में 24 फीसदी बढ़ी

Posted at: Jan 11 2021 5:36PM
thumb

नई दिल्ली। यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 71 हजार को पार कर गई। ऑटो डीलरों के फेडरेशन (फाडा) के आज जारी आँकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों, दुपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई जबकि वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों के खंड में गिरावट रही। यात्री वाहनों की बिक्री 23.99 प्रतिशत बढ़कर 2,71,249 दर्ज की गई। दिसंबर 2019 में देश में 2,18,775 यात्री वाहन बिके थे। दुपहिया वाहनों की बिक्री 11.88 प्रतिशत बढ़कर 14,24,620 इकाई और ट्रैक्टरों की बिक्री 35.49 फीसदी बढ़कर 69,105 इकाई दर्ज की गई।
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि दिसंबर महीने में पहली बार वाहनों की खुदरा बिक्री बढ़ी है। अच्छे खरीफ मौसम, दुपहिया वाहनों के लिए ऑफर और यात्री वाहनों और दुपहिया में नये लॉन्चों के कारण यह बढ़त देखी गई है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 13.52 प्रतिशत घटकर 51,454 इकाई रही। इसमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 11.22 प्रतिशत, मध्यम वाणिज्यिक वाहनों में 16.24 प्रतिशत और भारी वाणिज्यिक वाहनों में 27.01 प्रतिशत की गिरावट रही। 
देश में वाहनों की कुल बिक्री 11.01 फीसदी बढ़कर 18,44,143 इकाई पर पहुँच गई। दिसंबर 2019 में यह आँकड़ा 16,61,245 इकाई रहा था। फाडा की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कई कंपनियों ने जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी जिसके कारण दिसंबर 2020 में यात्री वाहनों और दुपहिया वाहनों बिक्री बढ़ी है। हालाँकि जनवरी में बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना कम है। उसने कहा है कि कोविड-19 का टीकाकरण बढ़ने के साथ लोगों का बाहर निकलना भी बढ़ेगा भविष्य में माँग बढ़ने की उम्मीद है।