Friday, 03 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आ रही Kia की सबसे सस्ती SUV, टाटा पंच और एक्सटर को देगी टक्कर

Posted at: Apr 18 2024 6:53PM
thumb

किआ नई माइक्रो SUV लाने वाली है, जिसका नाम Kia Clavis होगा। भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। ये नई कार कंपनी के लाइनअप में किआ सॉनेट और किआ सेल्टॉस से नीचे फिट बैठेगी। इसी के साथ ये इंडियन मार्केट में किआ की सबसे सस्ती SUV भी हो सकती है। हाल में इस छोटू एसयूवी की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें इसके डिजाइन का पता चलता है।

इस कार को इसी साल पेश किया जा सकता है। वहीं इसकी सेल साल 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। ये भी पता चला है किआ क्लाविस का पट्रोल-डीजल मॉडल लाने के लगभग 6 महीने बाद कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करेगी।

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि किआ क्लाविस में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 6 एयर बैग, रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और ADAS सेफ्टी मिलेगी। हाई ग्राउंड के साथ आने वाली इस कार के हेडलैंप और टेललैंप में LED लाइटिंग और एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। साइज के मामले में ये हुंडई एक्सटर के बराबर हो सकती है। नई किआ कार में कई सार ड्राइव मोड्स, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्मट, ट्रैक्शन मोड्स और लेदर की सीट्स मिल सकती हैं।

क्लाविस के केबिन में डुअल स्क्रीन सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट यूनिट शामिल होगी। दोनों के लिए 10।25 इंच की यूनिट्स मिलेंगी। इसकी स्क्रीन नई वाली सेल्टॉस से मिलती जुलती हो सकती है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटीलेटेड सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है। कार में 16-इंच के डायमंड कट के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

किआ क्लाविस को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगी। उम्मीद है कि ये SUV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी आ सकती है। इसके सभी मॉडल फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएंगे। फिलहाल क्लाविस के इंजन, गियरबॉक्स, आउटपुट और माइलेज के बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं।