Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत में लॉन्‍च होगी टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो एसयूवी, जानें इसके ये खास फीचर्स

Posted at: Feb 18 2018 10:46AM
thumb

एजेंसी। टोयोटा ने इस बार आॅटो एक्सपो में अपनी नई सिडैन यारिस को पेश किया तो इसे खूब अच्छा रेस्पॉन्स मिला। अब कंपनी एक और नई गाड़ी, लैंड क्रूजर प्राडो एसयूवी को भी भारत में लॉन्च करने को तैयार है। इसको पिछले साल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में शोकेस किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में यह गाड़ी तीन इंजन आॅप्शंस के साथ आती है। ये आॅप्शंस हैं 2.7 लीटर पेट्रोल, 2.8 लीटर डीजल और 4.0 लीटर डीजल इंजन। भारतीय बाजार में सबसे दमदार यानी 4.5 लीटर टबोर्चार्ज्ड वी8 इंजन के साथ इसको लॉन्च किया जा सकता है।
लैंड क्रूजर प्राडो का 4.5 लीटर डीजल इंजन 262 बीएचपी का पावर और 650 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस गाड़ी में टोयोटा आॅल वील ड्राइव सिस्टम भी देगी। यूं तो इसमें कई हाइटेक फीचर्स होंगे लेकिन इसका नया 5 स्लॉट ग्रिलए बंप और ऐंगुलर फॉग लैम्प्स इसे स्पेशल लुक देंगे।
इनके अलावा इसमें मल्टिपल अलॉय वील्ज, नया डैशबोर्ड, 8 इंच इंफोटेनमेंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4.2 इंच टीएफटी कलर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर वॉर्निंग सिस्टम आदि फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसकी कीमत के बारे में खुलासा लॉन्चिंग के वक्त ही होगा।