Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

पहली बार महिंद्रा ने लॉन्च की सीएनसी से चलने वाली एसयूवी, जानिये कीमत और फीचर्स

Posted at: Mar 13 2018 2:20PM
thumb

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी केयूवी 100 का नया वर्जन भारत में लॉन्च किया है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने केयूवी को सीएनजी विकल्प में भी तैयार किया है। कंपनी ने केयूवी 100 का नया वर्जन केयूवी 100 ट्रिप भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया है। कंपनी का कहना है कि उन्होंने इस मॉडल को बिजनेस ओनर्स और फ्लीट को ध्यान में रखते हुए बनाया है। महिंद्रा ने कार लॉन्च के वक्त दावा किया है कि केयूवी 100 ट्रिप की आॅपरेटिंग कोस्ट कम ही रहेगी। केयूवी 100 ट्रिप में 6 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। कंपनी ने कार में जो छठी सीट दी है वह फ्लेक्सिबल है और उसे आर्मरेस्ट में तब्दील किया जा सकता है। केयूवी 100 ट्रिप पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में मिलेगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई कि एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में सीएनजी विकल्प मिलेगा या नहीं। केयूवी 100 ट्रिप का डीजल वर्जन भी बाजार में उपलब्ध होगा। कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.16 लाख रुपए रखी है, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 5.42 लाख रुपए होगी।  कंपनी इस गाड़ी को खरीदने के लिए फाइनेंस स्कीम के साथ 5 साल की गारंटी भी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी इस गाड़ी को खरीदने पर एक्सेसरीज का स्पेशल पैकेज भी देगी।