Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

फोम वॉश से निसान ने बचाया 9.5 करोड़ लीटर पानी

Posted at: Apr 21 2018 2:09PM
thumb

नई दिल्ली। कार धुलाई में पानी की बर्बादी को रोकने की दिशा में वाहन निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने एक अनोखी पहल करते हुए चार साल पहले कार धुलाई के लिए फोम वॉश तकनीकी का इस्तेमाल शुरू किया और इस तकनीक की मदद से कंपनी ने अब तक 9.5 करोड़ लीटर पानी की बचत की है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि कार धुलाई में आमतौर पर 162 लीटर पानी खर्च होता है। पानी की इस बर्बादी को रोकने के लिए निसान ने अपने लगभग सभी सर्विस सेंटर्स में वर्ष 2014 से फोम वॉश का इस्तेमाल करना शुरू किया।
फोम वॉश में 90 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है जो पारंपरिक कार धुलाई में लगने वाले पानी से 44 फीसदी कम है। इन चार साल में इस तकनीक के कारण  9.5 करोड़ लीटर पानी की बचत की गई है। कंपनी के उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि निसान का लक्ष्य अपने उत्पादों और सेवाओं के जरिये समाज के सतत विकास में योगदान करने का है। निसान और डैटसन के कार मालिकों के बीच फोम वॉश काफी प्रचलित है, जिससे पानी की भरपूर बचत संभव हो पाती है।