Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर होंडा को और पीछे छोड़ा

Posted at: Jun 15 2018 10:48AM
thumb

नई दिल्ली। हीरो ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाते हुए अपने पूर्व जापानी साझीदार होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) को और भी पीछे छोड़ दिया है। बाजार में यह आम धारणा है एचएमएसआई की स्थिति हीरो की तुलना में काफी अच्छी है लेकिन वास्तविकता में यह बात बिल्कुल विपरीत है। देशी दुपहिया कंपनी हीरो ने अपने पूर्व जापानी साझीदार पर अपनी बढ़त को और बढ़ा लिया है और बढ़त का यह आंकड़ा इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई 2018) में 2.15 लाख यूनिट से अधिक का हो गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह बढ़त केवल 1.36 लाख यूनिट थी। इस लिहाज से यह एक उल्लेखनीय छलांग है। बहरहाल, घरेलू मोटरसाइकल बाजार में हीरो 50 फीसदी  से अधिक बाजार हिस्सेदारी पर बराबर पकड़ बनाए हुए है। मई माह में हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकल और स्कूटर की 7,06,365 यूनिट्स बेचीं। यह पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने (मई 2017) के मुकाबले 11 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है। तब कंपनी ने 6,33,884 यूनिट्स बेची थीं।
यह हाल ही के समय में ऐसा तीसरा महीना था, जब हीरो मोटोकॉर्प द्वारा सात लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की गई है। कंपनी के ऐसे पिछले दो महीने मार्च 2018 (7,30,473) और सितंबर 2017 (7,20,739) थे। हीरो जल्द ही आने वाले महीनों में नई एक्स-ट्रीम 200आर और एक्स-पल्स मोटरसाइकलें पेश करते हुए लुभावने 200सीसी प्रीमियम सेगमेंट में जोरदार तरीके से प्रवेश करने वाला है। हीरो जल्द ही नए ड्यूएट 125 और मास्ट्रो एज 125 स्कूटर लॉन्च करेगा। यह 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में इसकी पहली दमदार आमद होगी।