Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडीवर को चुनौती देगी नई एसयूवी निशान टेरा

Posted at: Aug 12 2018 10:36AM
thumb

नई दिल्ली। निसान इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते एसयूवी मार्केट पर फोकस रखे हुए है। कंपनी भारत में नई लग्जरी एसयूवी लाने वाली है जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडीवर से मुकाबला करेगी। यह नई एसयूवी निशान टेरा हो सकती है। इस एसयूवी को भारत में लॉन्च करने से पहले इंटरनेशनल मॉडल में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
निशान टेरा को अभी दक्षिण पूर्वी एशियन बाजारों में बेचा जाता है। भारतीय वर्जन इससे अलग होने की उम्मीद है। इंटरनेशनल मॉडल 7 सीटर है। इसमें 2.5 लीटरए टबोर्चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है जो कि 188 बीएचपी का पीक पावर और 450 एनबी का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड टॉर्क कनवर्टर आॅटोमैटिक गियरबॉक्स यूनिट से लैस किया गया है। भारत में निसान टेरा एसयूवी को सीकेडी यानी कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर लाया जा सकता है। जहां तक इसकी कीमत का सवाल है तो इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।