Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

टीवीएस ने लॉन्‍च की नई 110 सीसी कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडिआॅन

Posted at: Sep 19 2018 5:38PM
thumb

इंदौर। टीवीएस मोटर कंपनी ने नई 110 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकल टीवीएस रेडिआॅन का लॉन्च किया है। मजबूत मैटल बॉडी में बनी, स्टाइलिश और आरामदायक टीवीएस रेडिआॅन भारतीय पुरुषों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस पेशकश के साथ कंपनी ने कम्यूटर मोटरसाइकल पोर्टफोलियो को और सशक्त बना लिया है।
इस मौके पर अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेजीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर एंड कोरपोरेट ब्रांड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा टीवीएस रेडिआॅन में 11 फीचर्स इस वर्ग में पहली बार पेश किए गए हैं, इसके अलावा इसका आधुनिक डिजाइन किसी तरह का समझौता किए बिना आराम और स्टाइल प्रदान करता है।
मोटरसाइकल सिन्क्रनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया है। इस सेगमेन्ट में सबसे लंबी और चौड़ी कुशन सीट के साथ आती है। टीवीएस रेडिआॅन अपने स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, रिब्ड थाई पैड्स, क्रोम फिनिश्ड स्पीडोमीटर और साइलेंसर के साथ अनूठा क्लासिक लुक देती है।
टीवीएस रेडिआॅन 109.7 सीसी ड्यूरा-लाईफ इंजिन के साथ आती है, जो पावर के साथ ईंधन दक्षता का शानदार अनुभव प्रदान करता है। मोटरसाइकल/7000 आरपीएम पर 8.4 पीएस के साथ/5000 आरपीएम पर 8.7 पीएस का टोर्क देती है। टीवीएस रेडिआॅन 10 लीटर के टैंक के साथ आती है और 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है।
5 साल की वारंटी से युक्त टीवीएस रेडिआॅन पर्ल व्हाईट, गोल्डन बेज, रॉयल परपल और मेटल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। टीवीएस रेडिआॅन की कीमत 48400 रुपए (एक्सशोरूम) है। यह गाड़ी 10 हजार ग्राहकों की सलाह के साथ उपलब्ध की गई है। इस त्योहारी सीजन में कंपनी का लक्ष्य 2 लाख गाड़ी बेचने का है।