Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जीप कम्पास का पोर्टफोलियो ‘लिमिटेड प्लस’ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Posted at: Sep 21 2018 11:12AM
thumb

मुंबई। एफसीए इंडिया ने जीप कम्पास ‘लिमिटेड प्लस’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह नया अपमार्केट वैरिएंट है जो कि रेंज में श्रेष्ठ लिमिटेड ट्रिम पर आधारित है। अपने नाम पर खरा उतरते हुए, लिमिटेड प्लस को आठ प्रीमियम फीचर्स के साथ पूरा किया गया है, जो कम्पास पैकेज के महत्व में वृद्धि करते हैं और यह ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुकूल होंगे। एफसीए इंडिया के प्रबंधन निदेशक के विनफ्लिन लिमिटेड प्लस के संकलन को भारत में कम्पास के लॉन्च की रणनीति के अगले महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देख रहे हैं। 
उन्होंने कहा जब हम ने अगस्त 2017 में जीप कम्पास को लॉन्च किया था, तब हम उत्पाद गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे और हमने इसे ग्राहकों के लिए लगातार वांछनीया बनाया है। लिमिटेड प्लस पैकेज उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टॉप-आॅफ-द-लाइन लिमिटेड प्लस वैरिएंट समेत जीप कम्पास की पूरी श्रृंखला अब ग्राहकों के लिए 15.35 लाख रु. से लेकर 22.85 लाख रु. तक में उपलब्ध है। (एक्स-दिल्ली)।
 जीप कम्पास लिमिटेड प्लस अब लिमिटेड ट्रिम में अपनी श्रृंखला का शीर्ष वैरिएंट है और तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। फ्लिन ने कहा हमने 37,000 से अधिक जीप कम्पास का उत्पादन पूरा किया है और इसके बाजार में आने के बाद केवल 12 माह में 10,000 इकाइयों का निर्यात किया है। हमने अब 13 अंतरराष्ट्रीय राइट-हैण्ड ड्राइव मार्केट्स तक अपनी निर्यात प्रतिबद्धताओं को बढ़ाया है और निकट भविष्य में ऐसे और बाजारों तक पहुंचने की योजना है।
केविन फ्लिन ने आगे कहा गुणवत्ता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और शुरूआत से ही हमने जीप कम्पास में गुणवत्ता के मापदंड को उन्नत करने का प्रयास किया है। हमारे ग्राहकों ने इस का अनुभव किया है और वह हमसे इसकी अपेक्षा करते हैं, इसलिए हम इन प्रीमियम फीचर्स को उत्कृष्ट बनाना चाहते थे। 
हम अपनी मोपार बिक्री पश्चात सेवा और ग्राहक सेवा तथा ग्राहक अनुभव की गुणवत्ता के उच्च स्तर हेतु प्रतिबद्ध हैं, जो कि भारत में हमारी 67 अधिकृत बिक्री एवं सेवा आउटलेट्स में एक समान होगा। जीप कम्पास वर्ष 2017 में भारत की सबसे अधिक पुरस्कृत एसयूवी रही, जिसे शीर्ष भारतीय मीडिया और ब्राण्ड्स टाइटल्स से 35 से अधिक पुरस्कार मिले। द ब्राण्ड ट्रस्ट रिपोर्ट, इंडिया स्टडी 2018 ने अपनी नवीनतम कंज्यूमर ब्राण्ड स्टडी, जिसे पॉवर आॅफ ट्रस्ट 2018 भी कहा जाता है, के अनुसार जीप कम्पास को भारत के सर्वाधिक विश्वसनीय एसयूवी/एमयूवी ब्राण्ड का प्रमाण पत्र दिया।
जीप कम्पास ‘लिमिटेड प्लस’ पैकेज
लिमिटेड प्लस एफसीए द्वारा पिछले वर्ष किए गए बाजार के अध्ययन से प्राप्त प्रतिपुष्टि का परिणाम है, जो प्रीमियम और क्षमतावान अनुभव की ग्राहकों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समझने के लिए किया गया था। जीप कम्पास ने बाजार में लांच होने के दौरान एसयूवी ग्राहकों के लिए नया मापदंड स्थापित किया। हालांकि इस सेगमेंट की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कम्पास पैकेज का बेहतरीन मूल्य पेशकश के साथ आना जरूरी था, ताकि स्वामित्व का उच्चतम अनुभव मिले।