Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस9 महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ लॉन्च

Posted at: Nov 14 2018 3:02PM
thumb

नई दिल्ली। महिंद्रा स्कॉर्पियो भारतीय बाजार में बेहद पॉप्युलर एसयूवी है। इसी पॉप्युलैरिटी की वजह है कि कंपनी ने स्कॉर्पियो का नया वेरियंट एस9 लॉन्च किया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एस9 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए रखी गई है। स्कॉर्पियो एस9 वेरियंट एसयूवी के एस11 वेरियंट से किफायती है, लेकिन इसमें ज्यादातर महत्वपूर्ण फीचर्स मौजूद हैं। मैकेनिकली स्कॉर्पियो एस9 वेरियंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसमें भी 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है, जो 140एचपी की पावर और 320एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। एस9 वेरियंट में स्कॉर्पियो एस11 वेरियंट वाले कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। नई स्कॉर्पियो में आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, कॉर्नरिंग प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नेविगेशन के साथ 5.9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम हैं। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग वील पर आॅडियो और क्रूज कंट्रोल बटन दिए गए हैं। 
स्कॉर्पियो की टक्कर
भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो की टक्कर टाटा हेक्सा और टाटा सफारी स्टॉर्म जैसी एसयूवी से है। टाटा की साल 2019 की शुरूआत में लॉन्च होने वाली हैरियर एसयूवी भी महिंद्रा स्कॉर्पियो को टक्कर दे सकती है। वहीं, दूसरी ओर इस महीने के अंत में महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एट्रास लॉन्च करने वाली है। इसके बाद साल 2019 में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी एस201 लॉन्च होगी।