Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

राष्ट्रीय बैडमिंटन : सिंधू आसान जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंची

Posted at: Feb 14 2019 5:56PM
thumb

गुवाहाटी। शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने यहां खेली जा रही 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मालविका बंसोड़ को गुरुवार को 21-11,21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। गत उपविजेता सिंधू ने यह मैच जीतने में ज्यादा समय नहीं लगाया। सिंधू का क्वाटईफाइनल में रिया मुखर्जी के साथ मुकाबला होगा,जिन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में कनिका कंवल को एक घंटे 10 मिनट के संघर्ष में 21-11, 17-21, 21-18 से हराया।
युवा स्टार और 2017 में उपविजेता रहे लक्ष्य सेन ने अपना अभियान बरकरार रखते हुए अंसल यादव को मात्र 20 मिनट में 21-11,21-8 से पीटकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, जहां अब उनके सामने आर्यमन टंडन की चुनौती होगी। टंडन भाग्य के भरोसे अंतिम आठ में पहुंच गए। टंडन शीर्ष वरीयता प्राप्त समीर वर्मा के खिलाफ 40 मिनट में 16-21 से पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 8-1 से आगे थे कि तभी समीर मैच से रिटायर हो गए।
पूर्व विजेता सौरभ वर्मा ने कार्तिक जिंदल को 18 मिनट में 21-8,21-15 से हराकर क्वार्टफाइनल में जगह बनाई। युवा खिलाड़ी हर्षिल दानी ने चौथी सीड शुभंकर डे को 43 मिनट में 21-15,21-17 से लुढ़का कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। हर्षिल का अगला मुकाबला कौशल धर्मामेर से होगा। महिलाओं में तीसरी सीड श्रेयांशी परदेशी, आर्कषि कश्यप, नेहा पंडित, अश्मिता चालिहा और वैष्णवी भाले ने भी क्वार्टफाइनल में जगह बना ली है जहां श्रेयांशी का मुकाबला वैष्णवी से और अश्मिता का मुकाबला आर्कषि से होगा।