Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बैडमिंटन

ओकुहारा से हारी सिंधू, भारतीय चुनौती समाप्त

Posted at: Apr 14 2019 2:28AM
thumb

सिंगापुर। नए सत्र में अपने पहले खिताब की तलाश में लगी ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता भारत की पीवी सिंधू को शनिवार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। चौथी सीड सिंधू को सेमीफाइनल में दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा ने मात्र 37 मिनट में 21-7, 21-11 से पीटकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। सिंधू ने 2018 के आखिर में आठ शीर्ष खिलाड़ियों का वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट जीता था, लेकिन 2019 में उनकी खिताब की तलाश अब तक पूरी नहीं हो पाई है। सिंधू मार्च के अंत में अपने घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, जबकि पिछले सप्ताह वह मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं। विश्व रैकिंग में छठे नंबर की भारतीय खिलाड़ी का सिंगापुर ओपन में सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। सिंधू मुकाबले में ओकुहारा के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सकीं। ओकुहारा ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में भारत की सायना नेहवाल को भी हराया था।