Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

जू यिंग और मोमोता ने जीते सिंगापुर ओपन के खिताब

Posted at: Apr 14 2019 6:28PM
thumb

सिंगापुर। विश्व के नंबर एक खिलाड़ियों ताइपे की तेई जू यिंग और जापान के केंतो माेमोता ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए रविवार को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष वर्ग के एकल खिताब जीत लिये। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जू यिंग ने फाइनल में दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को 41 मिनट में 21-19, 21-15 से पराजित किया। इस जीत से जू यिंग ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ 5-4 की करियर बढ़त बना ली है।
पुरूष वर्ग के खिताबी मुकाबले में टॉप सीड मोमोता ने सातवीं वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को एक घंटे 13 मिनट के संघर्ष में 10-21, 21-19, 21-13 से पराजित कर दिया। माेमोता ने नौवीं रैंकिंग के गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 7-3 कर लिया है। मोमोता के अलावा जापान को महिला युगल और पुरूष युगल वर्गों में भी खिताब हाथ लगे। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के मेजबान जापान ने इस तरह टूर्नामेंट में तीन खिताब जीते और महिला एकल में उसकी खिलाड़ी उपविजेता बनीं। मिश्रित युगल का खिताब थाईलैंड के हिस्से में गया।