Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

खेल

नडाल और जोकोविच की विस्फोटक जीत, वीनस बाहर

Posted at: May 28 2019 12:27AM
thumb

पेरिस। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की विस्फोटक शुरुआत की। पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स का सफर पहले ही राउंड में हार के साथ समाप्त हो गया जबकि उनकी हमवतन एवं सातवीं सीड स्लोएन स्टीफंस गैर वरीय खिलाड़ी के खिलाफ उलटफेर से बचने में कामयाब रहीं। 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन और इस बार दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने जर्मनी के यानिक हैंफमैन को एक घंटे 57 मिनट में 6-2, 6-1, 6-3 से पीट दिया जबकि जोकोविच ने पोलैंड के ‘बर्ट हरकेज को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित कर दिया। महिला एकल के पहले राउंड में वीनस को नौवीं वरीय एलीना स्वीतोलीना ने लगातार सेटों में 6-3,6-3 से हराकर एक घंटे 13 मिनट में जीत अपने नाम कर ली। वीनस ने पहले सर्व पर विपक्षी खिलाड़ी के 62 फीसदी की तुलना में 42 फीसदी अंक जीते।
 
अमेरिकी खिलाड़ी ने सात में से चार ब्रेक अंक जीते जबकि स्वीतोलीना ने हाथ आये 11 में से सात ब्रेक अंक भुनाये। उन्होंने मैच में 16 विनर्स लगाये और 15 बेजां भूलें कीं जबकि वीनस को 34 बेजां भूलें करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। सातवीं वरीय स्टीफंस ने गैर वरीय जापान की मिसाकी डोई से मिली कड़ी चुनौती के बाद 6-3, 7-6से मुकाबला अपने नाम कर दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने एक घंटे 31 मिनट में जीत अपने नाम की। वरीय खिलाड़यिों में 13वीं वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को 68वीं रैंक रूस की वेरोनिका कुदेरमितोवा के हाथों दो घंटे चार मिनट तक चलने मुकाबले में 6-0, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पूर्व नंबर एक वोज्नियाकी ने मैच में 21 बेजां भूलें की और 13 में से पांच ब्रेक अंक ही भुना सकीं जबकि रूसी खिलाड़ी ने 40 विनर्स झोंके और आठ में से पांच ब्रेक अंक भुनाये।