Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

डेनमार्क ओपन सायना और श्रीकांत पहले दौर में बाहर, समीर प्रीक्वार्टर में

Posted at: Oct 17 2019 12:11AM
thumb

ओडेंसे। आठवीं वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए बुधवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार कर बाहर हो जाना पड़ा जबकि समीर वर्मा ने प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना को गैर वरीय जापान की सयाका ताकाहाशी ने 37 मिनट में 21-15, 23-21 से पराजित किया। ताकाहाशी की सायना पर छह मैचों में यह दूसरी जीत है। ताकाहाशी ने इस साल थाईलैंड ओपन में भी सायना को दूसरे दौर में हराया था। पुरुष वर्ग में श्रीकांत भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत को चौथी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंडरसन ने 43 मिनट में 21-14 21-18 से पराजित कर दिया।

इससे पहले समीर वर्मा ने जापान के कांता सुनेयामा को लगातार गेमों में 21-11, 21-11 से पराजित कर प्रीक्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। समीर ने पहले दौर का मुकाबला मात्र 29 मिनट में जीत लिया। विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 16वीं रैंकिंग के जापानी खिलाड़ी पर करियर के दो मुकाबलों में यह पहली जीत है और दोनों के बीच 1-1 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। समीर का अगला मुकाबला पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग से होगा। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने जर्मनी की जोड़ी मार्विन सैडिल और लिंडा एफलर को 29 मिनट में 21-16, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चौथी सीड मलेशियाई जोड़ी चान पेंग सून और गोह लियू यिंग से होगा।