Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

अपनी अकादमी से चैंपियन शटलर तैयार करूंगी: ज्वाला

Posted at: Dec 11 2019 12:05AM
thumb

नई दिल्ली। हैदराबाद में अपनी अकादमी खोलने जा रही सीनियर युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा है कि उनका लक्ष्य इस अकादमी से देश के लिये चैंपियन शटलर तैयार करना है। विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ज्वाला ने मंगलवार को यहां सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाजÞ विजेन्दर सिंह की मौजूदगी में ज्वाला गुट्टा अकादमी ऑफ एक्सीलेंस खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके पिता क्रांति गुट्टा भी मौजूद थे। ज्वाला अपनी अकादमी हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले में मोइनाबाद स्थित सुजाता स्कूल में खोलने जा रही हैं जहां बैडमिंटन के साथ साथ कुछ और खेलों के खिलाड़ी भी तैयार किये जाएंगे।
 
रूढ़ी, सुशील और विजेन्दर ने ज्वाला को इस पहल के लिये बधाई देते हुये कहा कि जिस तरह उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था उसी तरह वह अपनी अकादमी से चैंपियन खिलाड़ी तैयार कर देश का गौरव बढ़ाएंगी। इस अकादमी के लिये धन जुटाने के उद्देश्य से ज्वाला के पिता ने अपनी संपत्ति तक बेच डाली ताकि उनकी बेटी का एक शीर्ष अकादमी बनाने का सपना पूरा हो सके। ज्वाला ने कहा,‘‘ देश के लिये खेलना और पदक जीतना मेरा एक सपना था और यह अकादमी भी मेरा एक सपना है। यदि इस अकादमी से पदक विजेता खिलाड़ी निकलते हैं तो मैं समझूंगी कि मेरा एक और सपना पूरा हो गया।’’