Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

कॉमनवेल्थ गेम्‍स : सेमाफाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल

Posted at: Apr 13 2018 12:44PM
thumb

गोल्ड कोस्ट। दुनिया के नंबर वन शटलर बने किदाम्बी श्रीकांत और स्टार महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी विजयी लय बरकरार रखते हुए शुक्रवार को बैडमिंटन एकल स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
गुरूवार को ही विश्व रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे श्रीकांत ने अपने पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल मैच में सिंगापुर के जिन रेई रेयान एनजी को लगातार गेमों में 21-15, 21-12 से हराकर 34 मिनट में सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां वह इंग्लैंड के राजीव ओसेफ के खिलाफ उतरेंगे। 
महिला एकल मैच में 12वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने कनाडा की रेचल होंडेरिच को आसानी से 21-8, 21-13 से हराया।
साइना अब शनिवार को स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर से सेमीफाइनल मैच में उतरेंगी। एक अन्य महिला एकल मैच में रूत्विका गाडे रिटायर्ड होकर बाहर हो गयीं। महिला युगल में भारत की एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने श्रीलंका की हसिनी अम्बालंगोदागे और मोदुशिका दिलरूक्शी बेरूवेलांगे को 21-11, 21-13 से हराया। पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में सात्विकसेराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया के पेंग सून चान और सून हुआत गोह को कड़े मुकाबले में 21-14, 21-15, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।