Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

स्वर्ण के लिए भिड़ेंगी सिंधू-सायना ,श्रीकांत के सामने वेई गोल्ड

Posted at: Apr 14 2018 1:54PM
thumb

कोस्ट। भारत की पदक उम्मीद शीर्ष रैंक किदाम्बी श्रीकांत और ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू तथा सायना नेहवाल ने शनिवार को अपने अपने एकल सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की बैडंमिटन स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरूष एकल सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को लगातार गेमों में 31 मिनट में 21-10 , 21-17 से हराया। हालांकि एच एस प्रणय को पूर्व नंबर एक मलेशिया के ली चोंग वेई के हाथों तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-9, 14-21 से हार झेलनी पड़ी।
 
महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबलों में सायना को स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमूर ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 12वीं रैंक खिलाड़ी ने दूसरा गेम हारने के बाद 21-14, 18-21, 21-17 से मैच जीत लिया। फिटनेस समस्याओं को पीछे छोड़ चुकीं सिंधू ने भी कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ लगातार गेमों में अपना मैच जीता। उन्होंने 21-18, 21-8 से सेमीफाइनल जीता। रविवार को होने वाले स्वर्ण पदक मुकाबलों में श्रीकांत अब मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ेंगे जबकि भारत की सायना और सिंधू आमने सामने होंगी। यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की दो महिला शटलर आमने सामने होंगी।