Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

डेनमार्क ओपन : श्रीकांत ने चार वर्ष बाद लिन डैन को हराया

Posted at: Oct 19 2018 2:43PM
thumb

ओडेंसे। गत चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में उलटफेर का शिकार बनाकर यहां चल रहे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सातवीं वरीय श्रीकांत ने डैन को 18-21, 21-17, 21-16 से हराकर पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने गुरूवार देर रात हुए मैच में तीन गेमों तक संघर्ष कर एक घंटे 3 मिनट में जीत अपने नाम की। 
श्रीकांत पहला गेम 18-21 से हारने के बावजूद संयम से खेलते रहे और बाकी दोनों गेमों में जबरदस्त वापसी की। भारतीय खिलाड़ी ने करियर में एकमात्र बार डैन को चार वर्ष पूर्व चाइना ओपन 2014 में हराकर पहला सुपर सीरीज खिताब जीता था। रियो ओलंपिक-2016 खेलों में रोमांचक तीन गेमों के मैच में डैन ने आखिरी बार श्रीकांत को हराया था। मौजूदा 14वीं रैंक डैन के खिलाफ अब श्रीकांत का रिकार्ड 3-2 हो गया है। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़यिों ने लंबी रैलियां खेलीं। श्रीकांत ने इस गेम में लगातार पांच अंक लिये और गेम जीत स्कोर 1-1 से बराबर किया जबकि निर्णायक गेम में इसी लय को बरकरार रखते हुए गेम 21-16 से जीता।