Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट : क्वार्टरफाइनल मे पहुंचे श्रीकांत और साइना

Posted at: Oct 25 2018 10:57AM
thumb

पेरिस। पांचवीं वरीय भारत के किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल और बी साई प्रणीत ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विंसेट को 42 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-19, 21-13 से हराया। दोनों के बीच यह कॅरियर की 10वीं भिड़ंत थी, जिसके साथ श्रीकांत ने विंसेट के खिलाफ अपना रिकॉर्ड  6-4 कर लिया है। श्रीकांत का अगला मुकाबला कोरिया के ली डोंग क्यून से होगा। 
पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही सायना ने पहले राउंड में जापान की साएना कावाकामी को 37 मिनट में 21-11 21-11 से पराजित किया। विश्व में 10वीं रैंकिंग की सायना का 37वीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला मुकाबला था। सायना का अगला मुकाबला अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। सायना का ओकुहारा के खिलाफ 6-4 का रिकॉर्ड है। 
प्रणीत ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 40 मिनट में 21-13 21-17 से हराया। प्रणीत का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा जिन्होंने  भारत के समीर वर्मा को एक घंटे एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16-21, 21-17, 21-15 से हराया। इस बीच पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने कोरिया की जोड़ी मिन क्रू कांग और किम वोन हो को 21-18 21-17 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली।