Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

कभी न खाएं ये फूड, चेहरे को बनाते हैं सांवला!

Posted at: Mar 8 2018 11:08AM
thumb

हर किसी को अपनी सेहत के साथ-साथ चेहरे की भी चिंता होती है कि कहीं स्किन पर कोई पिंपल्स, दाग या चेहरे की चमक पहले से कम न हो जाए। इसके लिए लोग प्रोपर खाना और ट्रीटमेंट करवाते हैं, लेकिन कुछ फूड ऐसे होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए तो हानिकारक होते है साथ ही स्किन पर भी बुरा प्रबाव डालते हैं। उनसे स्किन डैमेज होने लगती है और स्किन की रंगत भी कम होने लगती है।  
स्पाइसी फूड 
इससे बॉडी का टेम्परेचर बढ़ता है, जिससे ब्लड वैसल्स फैलती है और कॉम्प्लेक्शन डार्क होने लगते हैं। 
कॉफी 
इसमें मौजूद कैफीन स्ट्रेस हॉर्मोन का लेवल बढ़ जाता है। इससे स्किन डैमेज होने लगती है, चेहरे काला पड़ने लगता है। 
व्हाइट ब्रैड 
इससे इंसुलिन का लेवल बढ़ता है और स्किन में मौजूद आॅयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है। साथ ही चेहरे की फेयरनेस कम होने लगती है। 
फ्राइड फूड 
इससे फैट की मात्रा बढ़ती है, जिससे ब्लड सकुर्लेशन कम होता है और स्किन को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन नहीं मिल पाती। 
कोल्ड ड्रिंक 
इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है, जिससे स्किन को जरूरी फाइबर नहीं मिल पाते और ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है।