Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

ऐसे बनाएं घर पर ब्लीच, चाहिए बस ये चीजें

Posted at: Apr 5 2018 12:07PM
thumb

स्किन का रंग हल्का दिखी, टैनिंग निकाल जाए और चेहरे पर निखार भी आ जाए इसके लिए महिलाएं ब्लीच करवाती हैं। मार्केट में ब्लीच करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इनके इस्तेमाल से कुछ ही मिनटों में चेहरे का रंग निखर जाता है और सूरज की किरणों के कारण हुई सन-टैनिंग भी निकल जाती है। लेकिन इन प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट भी होते हैं और साथ ही इनका असर लंबे समय तक नहीं रहता है। 
बाजार में मिलने वाले सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में केमिकल की अधिक मात्रा होती है। आप कितना ही सोच समझ कर क्यों ना खरीददारी करें, इन प्रोडक्ट में भारी मात्रा में केमिकल डाले जाते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक होते हैं। लंबे समय तक स्किन को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए। चलिए आज आपको बताते हैं कि आप घर पर रखी चीजों से कैसे ब्लीच कर सकते हैं।
पोटैटो ब्लीच
पोटैटो यानी आलू को सबसे बढ़िया नेचुरल ब्लीच माना जाता है। स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने का यह सबसे सरल और असरदार उपाय है।
 इसके लिए सबसे पहले आलू को छीलें और कस लें
इसमें गुलाबी जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। ड्राई स्किन वाले इसमें शादा भी मिला सकते हैं। अगर ऑयली स्किन है तो शादा की जगह नींबू मिला लें
इस पेस्ट को चेहरे, गर्दन हा हाथों पर भी लगा सकते हैं। उन हिस्सों पर जरूर लगाएं जहां टैनिंग हो रखी हो
20 से 25 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें
टोमेटो पैक
टमाटर में विटामिन की भरपूर मात्रा होती है और साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है। सन टैनिंग के साथ मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है टमाटर का फेस पैक।
सबसे पहले टमाटर को मैश करें और इसके बाद उसके बीज अलग कर दें
बीज अलग करने के बाद इसमें एक चम्मच दही मिलाकर मिला लें
इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें
टमाटर का यह फेस पैक रोजाना लगा सकते हैं
खीरा
एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है खीरा जिसके इस्तेमाल से स्किन पर होने वाली एलर्जी, संक्रमण और सन टैनिंग से छुटकारा मिलता है।
खीरा छीलकर उसे कास लें और उसका पानी निचोड़कर अलग निकाल लें
अब इस पानी में एलोवेरा जूस मिला लें। अगर स्किन अधिक ड्राई है तो एलोवेरा की जगह शहद मिला सकते हैं
इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन, पीठ सब जगह हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं
2 मिनट मसाज करने के बाद 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें
खीरा का यह फेस पैक स्किन को लाइट करता है, साथ ही रिलैक्स करने में भी मदद करता है