Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

फूट-फूटकर रोईं दीया मिर्जा, बोलीं - किसी के दुख-दर्द को...

Posted at: Jan 28 2020 3:22PM
thumb

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस दौरान दीया ने जलवायु आपातकाल पर बातें कीं। वीडियो में दीया जलवायु के दिन-ब-दिन वातावरण में आ रहे बदलावों और बिगड़ते हालातों को लेकर रोते हुए कह रही हैं, 'किसी के दुख-दर्द को समझने से पीछे ना हटें, अपने आंसूओं को बहने से ना रोकें।'
उसे सभी सीमाओं तक महसूस करें। यह अच्छा है। इससे हमें ताकत मिलती है। यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है। इस दौरान एक शख्स ने उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ने यह कहते हुए इन्हें लेने से इन्कार कर दिया कि मुझे टिश्यू पेपर नहीं चाहिए। इस वीडियो को एएनआई के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।
दीया ने क्लाइमेट चेंज पर बात करते हुए कहा कि सेशन अच्छा रहा। हमें सदियों से इस बात की जानकारी है कि हम एक पृथ्वी के नागरिक हैं। हमारी सभ्याता, संस्कृति, सोच, विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं।
इस ईवेंट में एक्ट्रेस ने बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना मारिया ओनोर ब्रायंट की एक विमान दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए कहा, 'कल का दिन बहुत अच्छा था। हमने गणतंत्र दिवस मनाया। देर रात करीब 3 बजे उन्हें कोबी ब्रायन की हादसे में मौत की सूचना मिली। इसने मुझे भावुक कर दिया। हर दिन अलग-अलग घटनाएं होती हैं, जो हमें भावुक कर देती हैं। ब्रायन की मौत की खबर मिलने के बाद से ही मेरा ब्लड प्रेशर काफी लो था।'