Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

मनोरंजन

मणिकर्णिका ने की 50 करोड़ रुपए की कमाई

Posted at: Jan 31 2019 3:35PM
thumb

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी ने 50 करोड़ की कमाई कर ली है। कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी’ 25 जनवरी को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर है, जिसमें बचपन की मनु के झाँसी की रानी बनने और अंग्रेजों से मुकाबला करने की पूरी कहानी दिखायी गयी है। कंगना रनौत ने फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। फिल्म देश में 3000 और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है।
दुनिया के 50 देशों में एक साथ रिलीज़ किया गया है। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु के डब वर्जन के साथ रिलीज़ किया गया है। मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली के लेखक के वी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। मणिकर्णिका 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। उत्तर भारत में जिस तरह का कलेक्शन मिला है उससे हिसाब से फिल्म को इस हफ़्ते में करीब 60 करोड़ रुपये तक की कमाई हो जायेगी।