Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

एवेंजर्स एंडगेम ने पहले दिन ही दुनियाभर में कमाए 1400 करोड़ रु.

Posted at: Apr 27 2019 1:10PM
thumb

एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज होने के साथ ही कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 21.66 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 1403 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसमें से 4.76 करोड़ डॉलर (334 करोड़ रुपए) का कलेक्शन तो केवल चीन से हुआ है। 
 
वहीं, भारत में यह फिल्म पहले दिन 40 से 45 करोड़ रुपए तक कमा सकती है। इसे 26 अप्रैल को इंडिया में चार भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म वीकेंड में केवल नॉर्थ अमेरिका में ही 1823 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड इसका वीकेंड कलेक्शन 2104 करोड़ पर पहुंच सकता है।
 
एवेंजर्स एंडगेम का इंडिया में भी जबरदस्त क्रेज है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म (बुक माय शो) से इसके 25 लाख एडवांस टिकट बिके हैं। टिकट कीमतों में 60 से 220 फीसदी तक का इजाफा दर्ज हो चुका है। गुरुग्राम के एंबियंस डायरेक्टर्स कट जैसे सिनेमाहॉल में टिकट प्राइस 2400 रुपए तक पहुंच चुकी थी। आम दिनों पर वहां टिकटों की कीमतें 600 से लेकर 800 रुपए तक होती हैं।
 
इस तरह की कीमतें ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की रिलीज के पहले वीक में थी। एवेंजर्स एंडगेम को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसमें 400 स्क्रीन्स का और इजाफा होने की खबरें हैं। भारत में कई जगह इसके शोज 24 घंटे भी रखे गए हैं ताकि दर्शकों को इस फिल्म को देखने के भरपूर मौके मिलें। 
 
एवेंजर्स एंडगेम मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है। इससे पहले आयरनमैन, कैप्टन अमेरिका, थोर, एवेंजर्स, एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर, ब्लैक पैंथर, कैप्टन मार्वल कैरेक्टर्स पर फिल्में बन चुकी हैं। इसके पहले पिछले ही महीने मार्च में कैप्टन मार्वल रिलीज हुई थी। फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफैलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन ने सुपरहीरोज के रोल निभाए हैं।