Thursday, 09 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी जारी- आज भी हुआ महंगा

Posted at: Jan 21 2019 11:37AM
thumb

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोमवार को डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में भी पांचवें दिन इजाफा हुआ। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे और डीजल में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी से दाम डेढ़ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। 
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 71.41 रुपए और 65.71 रुपए प्रति लीटर रहे। यह दाम छह दिसंबर के बाद का अपने उच्च स्तर हैं। डीजल 12 दिन में 3.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है और पेट्रोल पांच दिन में 81 पैसे महंगा हुआ है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन क्रमश: 76.77 और 68.81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.23 और 73.85 रुपए प्रति लीटर रहा और डीजल की कीमत क्रमश 67.49 और 69.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।