Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

दो दिन बाद लौटी शेयर बाजार की रौनक

Posted at: Mar 26 2019 5:20PM
thumb

मुम्बई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गत दो दिनों की गिरावट को झटकते हुए मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42450 अंक की तेज छलांग लगाकर 38,000 के पार 38,233.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 11,482.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरूआत बढ़त के साथ 37,886.29 अंक से हुई।
कारोबार के दौरान यह 38,297.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 37,800.08 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,233.41 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां हरे निशान में और शेष सात लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरूआत भी तेजी के साथ 11,375.20 अंक से हुई।
कारोबार के दौरान 11,496.75 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,352.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की अपेक्षा 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,483.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियां तेजी में और 12 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली का कम जोर रहा।
बीएसई का मिडकैप 1.09 प्रतिशत यानी 162.93 अंक की तेजी के साथ 15,079.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.66 प्रतिशत यानी 95.85 अंक की तेजी के साथ 14,683.64 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,858 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,407 में तेजी और 1,288 में गिरावट रही जबकि 163 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।