Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

गुजरात में नया संयंत्र लगायेगी जेसीबी इंडिया

Posted at: Mar 26 2019 5:46PM
thumb

नई दिल्ली। निर्माण क्षेत्र के लिए भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी जेसीबी इंडिया ने गुजरात के बड़ौदा में 650 करोड़ रुपए के निवेश से नया विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि बड़ौदा स्थित संयंत्र में बनाये गये उत्पादों का निर्यात भी किया जायेगा। इससे बढ़ी हुई माँग पूरी करने में मदद मिलेगी। जेसीबी के अध्यक्ष लॉर्ड बैम्फोर्ड ने 44 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस संयंत्र की आधारशिला रखी।
यह देश में कंपनी का छठा और गुजरात में पहला संयंत्र होगा। उसके पाँच संयंत्र दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और पुणे में हैं। नये संयंत्र में उत्पादन अगले वर्ष शुरू होने की उम्मीद है। सौ से ज्यादा देशों में उत्पाद बेचने वाली कंपनी ने बताया कि वर्ष 2007 से ही भारत उसका सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है। जेसीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपिन सोंधी ने बताया कि बड़ौदा संयंत्र में अभियांत्रिकी उपकरण बनाये जायेंगे।