Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एमजी मोटर ने लाँच की देश की पहली इंटरनेट कार ‘हेक्टर’

Posted at: May 15 2019 7:13PM
thumb

मुम्बई। भारतीय यात्री वाहन बाजार में प्रवेश करने वाली नयी कंपनी एम जी मोटर इंडिया ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट कार ‘हेक्टर’ लाँच की। कंपनी ने यहां इसको लाँच करते हुये कहा कि इसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर दिये गये हैं। एमजी मोटर्स की वैश्विक स्तर पर यह 48वी हाइब्रिड एसयूवी है और कंपनी इसको भारतीय बाजार में अपनी पहली कार के रूप में लाँच की है। भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन और डेवलप की गई हेक्टर को यां की सड़क की परिस्थितियों के अनुकूल बनाया गया है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है लेकिन कहा कि अगले कुछ सप्ताह में डीलरों के लिए इसकी आपूर्ति शुरू की जायेगी।
 
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि भारत की पहली इंटरनेट कार हेक्टर को हाई-लेवल के लोकलाइजेशन के साथ बनाया गया है। उनकी कंपनी की यह भारत में पहली पेशकश है। इस वजह से हेक्टर एमजी की प्रतिबद्धताओं को प्रदर्शित करती है जो भारतीय ग्राहकों को बेस्ट कार उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि इसमें अगली पीढ़ी की आईस्मार्ट प्रौद्योगिकी आधारित 10.4 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
 
हेक्टर में माइल्ड-हाइब्रिड आर्किटेक्चर के तौर पर एक सुविधाजनक फीचर है जो 48 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी से संचालित होता है। ईंधन-क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ उत्सर्जन कम करने की दिशा में इसमें  एनर्जी स्टोर होती है और यह 20 एनएम तक अतिरिक्त टॉर्क रेजिस्टेंस देता है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में इसकी आपूर्ति यारू की जायेगी । हेक्टर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी। पेट्रोल संस्करण में 1.5 लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन होगा जबकि डीजल संस्करण में 2.0 लीटर काइंजन होगा।