Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कच्चे तेल में गिरावट से रुपया मजबूत

Posted at: Jun 12 2019 6:06PM
thumb

मुंबई। कच्चे तेल में ढाई प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के रुपए में बुधवार को नौ पैसे की तेजी रही और अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 69.35 रुपये का बिका। भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई है। गत दिवस यह 21 पैसे चढ़कर 69.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। रुपया छह पैसे की बढ़त में 69.38 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के दबाव में एक समय यह 69.44 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा, लेकिन कच्चे तेल में रही जबरदस्त गिरावट से रुपये को बल मिला और यह तेजी में लौट आया। कारोबार के दौरान 69.29 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद रुपया अंतत: गत दिवस के मुकाबले नौ पैसे ऊपर 69.35 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल आज ढाई प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर 60.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।