Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

कैसपर्सकी इंडिया अपने साइबर सुरक्षा टीम को बना रही सशक्त

Posted at: Jun 16 2019 2:09PM
thumb

नई दिल्ली। आईटी सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनी कैसपर्सकी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी टीम को बढ़ाने और भारत में अपने साइबर सुरक्षा दल को सशक्त बनाने के लिए दो नये अधिकारियों की नियुक्ति करने की घोषणा की है जिसमें ग्लोबल रिसर्च एंड एनालिसिस टीम में वरिष्ठ सुरक्षा शोधकर्ता सौरभ शर्मा और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट सिद्धार्थ मुटरेजा शामिल हैं। कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि दुनिया भर की कंपनियों साइबर खतरा का सामना कर रही है यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है। साइबर अपराधियों का निशाना बनने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। उसने कहा कि मुटरेजा और  शर्मा को कंपनी में लाना यह सुनिश्चित करता है सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और भारत में आईटी परिदृश्य में उभरते खतरों को कम करना है। मुटरेजा के पास 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बैंकिंग और महत्वपूर्ण बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कई असाइनमेंट पर सफलतापूर्वक काम किया है।  शर्मा के पास पांच वर्षा से अधिक का अनुभव है।