Saturday, 11 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

गोलवाइज की डायरेक्ट म्यूचुअल फंड की पेशकश

Posted at: Jun 16 2019 2:23PM
thumb

बेंगलुरू। लक्ष्य आधारित म्यूचुअल फंड निवेश प्लेटफार्म गोलवाइज ने बगैर कियी कमीशन के डायरेक्ट म्यूचुअल फंड की पेशकश करने की घोषणा की है। कंपनी ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ यह स्टार्ट-अप देश में एकमात्र निवेश सलाहकार मंच बन गया है जो डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में लक्ष्य-आधारित निवेश की बगैर किसी शुल्क के पेशकश करता है। इससे पहले इस प्लेटफार्म की ऑफरिंग्स केवल नियमित योजनाओं तक ही सीमित थी। अब इसने ओरिजिनल प्रोडक्ट ऑफरिंग्स को कायम रखते हुए निवेश को पूरी तरह से कमीशन मुक्त कर दिया है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी अंकुर चौधरी ने बताया कि एक नियमित योजना और एक डायरेक्ट प्लान में एकमात्र अंतर यह है कि रेगुलर प्लान में निवेश करने के लिए ब्रोकर या डिस्ट्रिब्यूटर की आवश्यकता होती है। संपदा प्रबंधन कंपनी वितरक को कमीशन के रूप में निवेश के एक निश्चित प्रतिशत का भुगतान करता है जबकि डायरेक्ट प्लान में किसी तरह की कमीशन का भुगतान नहीं किया जाता है।