Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रेल यात्रियो के लिए बुरी खबर - महंगा होगा किराया

Posted at: Jul 11 2019 4:27PM
thumb

मुंबई। रेल यात्रियो के लिए एक बुरी खबर है। आने वाले कुछ महीनों में रेलवे का सफर महंगा हो सकता है। दरअसल भारतीय रेलवे एक विकल्प पर विचार कर रही है, जिसके तहत पैसेंजर्स को अपनी इच्छा से ट्रेन टिकट पर मिलने वाली सब्सिडी या कंसेशन का कुछ हिस्सा या पूरी सब्सिडी छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। 
आपको बता दें कि इसका सीधा प्रभाव आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स पर पड़ेगा। जी हां, दरअसल उन्हें मौजूदा टिकट के लिए 43% ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। बता दें कि रेलवे को एवरेज के तौर पर टिकट से पैसेंजर के ट्रासंपोर्ट ऑपरेशंस की लागत का केवल 57% प्राप्त होता है। आपको बता दें कि इस योजना में सबसे पहले वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को शामिल किया जाएगा।
जी हां, फिर इसके बाद शयनयान श्रेणी और बाद में मेमू, डेमू जैसी पैसेंजर ट्रेनों में इसे लागू किया जाएगा। मालूम हो कि अगर कोई पैसेंजर सब्सिडी छोड़ता है तो यात्रा के क्लास के हिसाब से AC-2 टायर जैसे पॉपुलर क्लासेज में रेल का सफर करना ज्यादा महंगा हो जाएगा