Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

होंडा ने लाँच की बीएस 6 एक्टिवा

Posted at: Sep 12 2019 1:18AM
thumb

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बीएस 6 मानकों के अनुरूप नयी एक्टिवा 125 लाँच करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मिनोरू काटो की मौजूदगी में बुधवार को यहां इस स्कूटर को लाँच किया। 

कंपनी ने कहा कि इसमें 125 सीसी एचईटी बीएस 6 पीजीएम एफआई स्मार्ट इंजन है जो बीएस चार एक्टिवा की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक माइलेज देता है। इस के तीन संस्करण उतारे गये हैं जिनमें स्टैंडर्ड, एलॉय और डीलक्स शामिल है। स्टैंडर्ड की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये, एलॉय की कीमत 70990 रुपये और डीलक्स की कीमत 74490 रुपये है। कंपनी ने कहा है कि इसकी बिक्री नवरात्र के पहले दिन 28 सितंबर से शुरू की जायेगी। इसका उत्पादन शुरू हो चुका है और डीलरों के यहां इसे उपलब्ध कराया जा रहा है।