Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपये में तीन सप्ताह की सबसे बड़ी तेजी, 54 पैसे मजबूत

Posted at: Sep 18 2019 6:43PM
thumb

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के कारण अंतरबैकिंग मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को 54 पैसे चढ़कर 71.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। यह 27 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। भारतीय मुद्रा में दो दिन बाद तेजी लौटी है। मंगलवार को यह 19 पैसे टूटकर 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये में आज आरंभ से मजबूती रही। यह 32 पैसे चढ़कर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। डॉलर की मजबूती के बावजूद रुपये में तेजी रही।
 
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को बल मिला। लगातार मजबूत होता हुआ यह 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया1  कारोबार की समाप्ति से पहले रुपया मंगलवार के मुकाबले 54 पैसे की मजबूती के साथ 71.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 71.51 रुपये प्रति डॉलर रहा। कच्चे तेल में रही आधा फीसदी की गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में करीब चौथाई प्रतिशत की तेजी से रुपये को समर्थन मिला जबकि दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के 0.20 प्रतिशत मजबूत होने से इस पर दबाव बना।