Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

पता है बैंक ATM कार्ड पर देता है कितने का बीमा, जानें...

Posted at: Nov 19 2019 11:05AM
thumb

नई दिल्‍ली। ATM कार्ड का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है कि उनके डेबिट कार्ड पर मुफ्त दुर्घटना बीमा की सुविधा बैंक की तरफ से दी जाती है। बीमा की राशि 50 हजार से 10 लाख रुपये तक होती है। बैंक इसे प्रचारित नहीं करते, नतीजा यह कि कोई पीड़ित बीमे का लाभ नहीं ले पाता। बैंक खाता खोलने पर बैंक से मिलने वाली किट पर छोटे शब्दों में इसका उल्लेख होता है जिसपर ग्राहक की नजर नहीं जाती। एटीएम डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को मिलने वाले दुर्घटना बीमा की लिमिट हर बैंक में अलग-अलग होती है।
इसके लिए बैंकों की ओर से शर्त है कि एटीएम कार्ड एक्टिव हो और 90 दिनों में कम से कम एक बार उससे ट्रांजेक्शन जरूर हुआ हो। बीमा योजना के प्रचार-प्रसार न करने के बारे में बैंक अधिकारियों का तर्क होता है कि जिस वक्त ग्राहक का बैंक में खाता खुलता है उस वक्त यह जानकारी दी जाती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख गुना नंद गामी ने बताया कि यूनियन बैंक ग्राहकों को एटीएम कार्ड पर दो लाख तक का बीमा देता है।
एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड अजय गुप्ता ने बताया कि एचडीएफसी बैंक में अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग लिमिट है। प्लैटिनम कार्ड धारक का 10 लाख तक का बीमा होता है। पीएनबी मंडलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक यशोदा नंद पांडेय ने बताया कि उनके बैंक में 50 हजार से पांच लाख तक का बीमा ग्राहकों को दिया जाता है।
क्लेम के लिए खाताधारक का जहां खाता है वहां आवेदन करना होता है। एक महीने के अंदर बीमा की रकम परिवार को मिल जाती है। एटीएम कार्डधारकों को बीमा की जानकारी नहीं होने के कारण बैंकों में मृत्युपरांत दावे नहीं के बराबर आते हैं। एक साल में किस बैंक में कितने ऐसे दावे भुगतान के लिए आते हैं? पूछने पर बैंक अधिकारियों ने माना कि क्लेम से बचने के लिए इसे प्रचारित नहीं किया जाता।