Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आरबीआई के विकास अनुमान घटाने से लुढ़का शेयर बाजार

Posted at: Dec 5 2019 6:53PM
thumb

मुंबई। रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त वर्ष का विकास अनुमान 6.1 प्रतिशत से घटाकर पाँच प्रतिशत करने से घरेलू बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई तथा घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.70 अंक यानी 0.17 प्रतिशत टूटकर 40,779.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.80 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट में 12,018.40 अंक पर बंद हुआ। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पाँचवीं मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन वित्त वर्ष 2019-20 का आर्थिक विकास दर अनुमान घटाकर पाँच प्रतिशत कर दिया। इससे बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में जबरदस्त बिकवाली देखी गयी। आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली ने बीच में बाजार को सँभालने की कोशिश की लेकिन अंत में यह लाल निशान में बंद हुआ। 

सेंसेक्स 137.85 अंक की बढ़त में 40,988.14 अंक पर खुला और मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले तक हरे निशान में रहा। मौद्रिक नीति में विकास अनुमान घटाने से अचानक इसका ग्राफ नीचे आया और यह 40,720.17 अंक तक टूट गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 41,002.41 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में गत दिवस की तुलना में 70.70 अंक टूटकर 40,779.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल ने करीब तीन फीसदी का नुकसान उठाया। टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर भी दो फीसदी से अधिक टूटे। टीसीएस के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। 

निफ्टी 28.05 अंक की बढ़त में 12,071.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,081.20 अंक और निचला स्तर 11,998.75 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 24.80 अंक नीचे 12,018.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियाँ लाल निशान में रहीं। बीएसई में कुल 2,673 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,350 में बिकवाली और 1,129 में लिवाली का जोर रहा जबकि 194 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित रहे। मझोली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.32 प्रतिशत टूटकर 14,855.04 अंक पर आ गया। छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप 0.02 फीसदी की बढ़त में 13,455.23 अंक पर बंद हुआ।