Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सेंसेक्स 42 हजारी होने को बेताब

Posted at: Jan 14 2020 5:28PM
thumb

मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन तेजी का रुख बना रहा और इस दौरान रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुयें बनाने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी और दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प में हुयी लिवाली के बल पर सेंसेक्स 42 हजार अंक की ओर बढ़ते हुये अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 41,952.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12,362.30 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 92.94 अंक और एनएसई का निफ्टी 32.75 अंक चढ़ने में सफल रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर दिखा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.75 प्रतिशत चढ़कर 15,405.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.71 फीसदी बढ़कर14,383.71 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें एफएमसीजी में सबसे अधिक 1.46 प्रतिशत की तेजी रही।
धातु 0.94 प्रतिशत, आईटी 0.72 प्रतिशत, ऑटो 0.71 प्रतिशत, यूटिलिटी 0.72 प्रतिशत, टेक 0.68 प्रतिशत और पावर 0.66 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में बैंक 0.39 प्रतिशत, रियलटी 0.12 प्रतिशत और सीजी 0.04 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2659 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1468 हरे निशान में और 1037 लाल निशान में रहे जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले। यूरोप और एशिया में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.73 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.43 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग0.24 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत उतर गया।