Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लगातार पाँच दिन की मजबूती के बाद रुपया दो पैसे टूटा

Posted at: Jan 14 2020 7:23PM
thumb

मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से मंगलवार को रुपये पर दबाव रहा और यह दो पैसे टूटकर 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। लगातार पाँच दिन की मजबूती के बाद रुपये में आज नरमी रही है। सोमवार को यह आठ पैसे की बढ़त में 70.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये में आज आरंभ में तेजी रही। यह आठ पैसे चढ़कर 70.78 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन इसके बाद दबाव में आ गया।

कच्चे तले की कीमतों में तेजी, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की घरेलू पूँजी बाजार से निकासी ने रुपये पर दबाव बनाया। कच्चा तेल आज आधा फीसदी से अधिक मजबूत हुआ। एफपीआई ने भारतीय पूँजी बाजार से 14.26 करोड़ डॉलर की निकासी की। दबाव के बीच 70.96 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद कारोबार की समाप्ति पर रुपया गत दिवस के मुकाबले दो पैसे नीचे 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।