Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी

Posted at: Jan 28 2020 4:34PM
thumb

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये फिसलकर 41,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। लगातार चार दिन की तेजी के बाद सोने के भाव टूटे हैं। वहीं, चाँदी की चमक लगातार पाँचवें दिन बढ़ी। यह 60 रुपये चढ़कर 08 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
चाँदी के भाव पाँच दिन में 1,350 रुपये बढ़ चुके हैं। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.20 डॉलर लुढ़ककर 1,578.60 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,578.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों पर होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण पीली धातु दबाव में आयी है।
फेड की दो दिवसीय बैठक 29 जनवरी को समाप्त होगी जिसके बाद मौद्रिक नीति पर बयान जारी किया जायेगा। विश्लेषकों का कहना है कि नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते के मामलों के कारण सोने को समर्थन मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 18.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।