Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

आफलाइन बाजार में पांव पसारने को तैयार Realme

Posted at: Feb 18 2020 1:12AM
thumb

लखनऊ। ग्राहकों का पंसदीदा मोबाइल फोन ब्रांड रियलमी 20 फरवरी को अपनी नई श्रृखंला सी3 के साथ देश भर के 18 हजार आफलाइन स्टोर्स पर दस्तक देगा। कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर (इंडिया) निधि भाटिया ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी3 दो वैरियेंटस में उपलब्ध होगा। रियलमी सी3 में दुनिया में पहली बार मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर लगाया गया है। 3जीबी,32जीबी मोबाइल फोन की कीमत 6,999 रूपये और 4जीबी 64 जीबी का मूल्य 7,999 रूपये रखी गयी है।

इसकी 5000 एमएएच की बैटरी और 6.52 इंच की एचडी मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन युवाओं को बेहद पसंद आयेगी। उन्होने बताया कि रियलमी के एंट्री लेवल आल-राउंडर सी-सीरीज़ के दुनिया में 10.2 मिलियन यूज़र्स हैं। रियलमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 2300 आउटलेट्स के साथ काम कर रहा है जबकि भविष्य में इन्हे बढा कर 6000 किया जायेगा।

जून के अंत तक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में रियलमी के स्टोर्स उपलब्ध होंगे। निधि ने बताया कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में रियलमी के 6800 स्टोर हैं। भविष्य में रियलमी के पास 15,000 रियल पार्टनर्स होंगे, जो जनरल ट्रेड में उत्तर भारत में पहली छमाही तक कार्यशील हो जाएंगे।