Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी

Posted at: Sep 28 2020 4:08PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा और सोने में आधा फीसदी तथा चांदी में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज  में आज सोना वायदा 315 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत सस्ता होकर 49,344 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। सोना मिनी भी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। 

चांदी वायदा 677 रुपये यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट में 58,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी 1.17 प्रतिशत की गिरावट में 58,334 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ने से उन्होंने शेयर बाजार में पैसा लगाया है। इससे सोने-चांदी में निवेश कम रहा। मांग कमजोर रहने से लंदन का सोना हाजिर 6.60 डॉलर लुढ़ककर 1,854.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चांदी हाजिर 0.05 प्रतिशत की गिरावट में 22.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी  11.70 डॉलर टूटकर 1,854.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।