Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मामूली गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

Posted at: Sep 29 2020 5:27PM
thumb

मुंबई। दूरसंचार, एफएमसीजी और बैकिंग क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद आज अंतत: मामूली गिरावट में बंद हुये। करीब दो सौ अंक की बढ़त में खुलने वाला बीएसई का सेंसेक्स 8.41 अंक यानी 0.02 प्रतिशत टूटकर 37,973.22 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.15 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,222.40 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों का ग्राफ भी कमोबेश बड़े सूचकांकों की तरह ही रहे। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 14,697.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.01 फीसदी फिसलकर 14,861.18 अंक पर आ गया। 

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और धातु समूहों के साथ बुनियादी वस्तुओं, ऊर्जा और आईटी समूहों में भी तेजी रही। दूरसंचार, यूटिलिटीज, एफएमसीजी और बैकिंग समूहों में बिकवाली का जोर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर करीब चार प्रतिशत लुढ़क गया। इंडसइंड बैंक का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक का करीब तीन प्रतिशत के आसपास टूटा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में ढाई फीसदी से अधिक की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.86 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत और जापान का निक्Þकेई 0.12 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। ब्रिटेन  का एफटीएसई 0.73 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.67 प्रतिशत लुढ़क गया।