Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एयर इंडिया ने रचा इतिहास - सैन फ्रांसिस्को-बेंगलुरू नॉन-स्टॉप फ्लाइट में सभी पायलट महिलाएं

Posted at: Jan 11 2021 5:44PM
thumb

बेंगलुरू। एयर इंडिया ने विमानन क्षेत्र में सोमवार को उस समय इतिहास रच दिया जब सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरू की नॉन-स्टॉप उड़ान में सभी महिला पायलट 238 विमानयात्रियों को लेकर यहां पहुंची। भारतीय शहर के लिए सबसे लंबे 13,993 किलोमीटर नॉन-स्टॉप रूट में 17 घंटों का हवाई सफर तड़के 03.07 बजे पूरा हुआ। रविवार को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरे बोइंग 777-200एलआर की कमांड कैप्टन जोया अग्रवाल के हाथों में थी और कॉकपिट में उनके साथ कैप्टन पपागिरि तनमई , कैप्टन आकांक्षा सोनावारे और कैप्टन शिवानी मनहास रही। कैप्टन जोया ने इस सफर को अपने 10 साल से अधिक के कार्यकाल में आठ हजार घंटे से ज्यादा हवाई जहाज उड़ाने के अनुभवों में से एक बताया। विमान के यात्रियों ने भी इसे एक सुखद अनुभव बताया। बेंगलुर हवाई अड्डे पर जब विमान पहुंचा था , तो काफी संख्या में मीडियाकर्मी टर्मिनल के समीप चारों महिला पायलटों के स्वागत के लिए मौजूद थे।