Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

देश

अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति की दर 10.49 प्रतिशत पर

Posted at: May 17 2021 5:24PM
thumb

नई दिल्ली। कच्चा तेल , कच्चा माल की कीमतें बढ़ने से  अप्रैल 2021 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 10.49 प्रतिशत दर्ज की दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि मार्च 2021 में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 7.39 प्रतिशत रही थी। अप्रैल 2021 में खाद्य पदार्थों की थोक मुद्रास्फीति दर 7.58 प्रतिशत रही है। सरकार का कहना है कि थोक मुद्रास्फीति में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वस्तुओं के दाम बढ़ने के कारण हुई है। अप्रैल 2021 मे विश्व बाजारों में कच्चा तेल, खनिज, पेट्रोल, डीजल तथा अन्य विनिर्माण उत्पादों के दामों में तेजी आई है।
 
आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में रसोई गैस की थोक कीमत 20.34 प्रतिशत, पेट्रोल की 42.37 प्रतिशत, डीजल की 33.82 प्रतिशत और वनस्पति तेल की 42.82 प्रतिशत बढ़ी है। इनके अलावा मांस , मछली और अंडा की थोक कीमत 10.88 प्रतिशत चढ़ी है। खाद्य तेल के थोक दाम 29.75 प्रतिशत,  खनिज के 19.60 प्रतिशत , कच्चा तेल के 79.56 प्रतिशत और कच्चा पेट्रोल के 160.18 प्रतिशत बढ़े हैं। हालांकि मोटे अनाज की थोक कीमतें 3.32 प्रतिशत, धान की 0. 92 प्रतिशत, गेहूं की 3.29 प्रतिशत गिरी है। इसी वर्ग में दाल के थोक दाम 10.6 प्रतिशत चढ़ी है। सब्जी 9.03 प्रतिशत, आलू 30. 44 प्रतिशत, प्याज 19.74  प्रतिशत नीचे आए हैं। फल की थोक कीमतें 27.43 प्रतिशत चढ़ी है।