Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एयरटेल और एचएमडी ग्लोबल के बीच करार

Posted at: Feb 19 2018 7:06PM
thumb

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और नोकिया ब्रांड से मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने करार किया है जिसके तहत नोकिया के चुंनिदा मॉडलों पर दो हजार रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इस करार के तहत अभी इन दोनों कंपनियों ने नोकिया-2 और नोकिया-3 पर कैशबैक देने की घोषणा की है। एयरटेल ने 'मेरा पहला स्मार्टफोन' अभियान के तहत यह करार किया है। दोनों 4जी स्मार्टफोन एयरटेल के 169 रुपए के विशेष रिचार्ज पैक के बंडल के साथ आएगा,
 
जिस पर प्रतिदिन एक जीबी डाटा और असीमित लोकल एवं एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। एयरटेल ने कहा कि इस करार के तहत नोकिया-3 की प्रभावी कीमत 7,499 रुपए और नोकिया-2 की प्रभावी कीमत 4,999 रुपए है। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी ने कहा कि 4जी स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के इच्छुक ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए यह पेशकश की गई है।