Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वाट्सएप पर अब दस सेकंड में मिलेगा ट्रेन का स्टेटस अपडेट

Posted at: Jul 17 2018 11:01AM
thumb

इंदौर। यात्रा के दौरान सहूलियत के हिसाब से हम टिकट तो पहले से करा लेते हैं। इसके बाद हमारी नजर लगातार ट्रेन के स्टेटस पर रहती है। इसके लिए हमें रेलवे काउंटर या आॅनलाइन से इसकी जानकारी मिलती है। कई शिकायतों के बाद अब रेलवे ने नया लाइव स्टेटस का ऐलान किया है। ये सीधे तौर पर वाट्सएप पर मिलेगा, यानी आप घर बैठे ही ट्रेन का स्टेटस देख पाएंगे।
ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के लिए रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 10 सेकंड में आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस उसी वाट्सएप ग्रुप में मिल जाएगा। इसके लिए वाट्सएप पर केवल ट्रेन का नंबर डालना होगा, कुछ ही देर में जानकारी मिल जाएगी। यात्री को अपने फोन से 7349389104 नंबर सेव करना होगा। इसमें ट्रेन के डिपॉर्चर से लेकर उसके स्टेशन के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। 
किसी भी ट्रेन का नंबर इस नंबर पर सेंड कर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखना होगा कि मैसेज सर्वर पर तब तक नहीं पहुंचेगा, जब तक डबल टिक न हो जाए। कभी-कभी सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने से ऐसा हो सकता है। 
यात्रियों के लिए है उपयोगी
पश्चिमी रेलवे के मुताबिक आम यात्रियों को ट्रेनों की चलती स्थिति के बारे में अपडेट के लिए रेलवे ने इस नंबर को लॉन्च किया है। रेलवे का प्रयास यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह यात्रियों के लिए एक बहुत उपयोगी सुविधा है।